July 23, 2024
ट्रेंडिंगबिजनेसराष्ट्रीय

patanjali पर जुर्माने की चेतावनी पर रामदेव बोले फांसी चढ़ा दो

योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि को झूठे दावों पर फटकार की खबरों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि हम झूठे साबित हों तो जुर्माना क्या हमें फांसी पर चढ़ा दो लेकिन सच यह है कि हमारे पीछे बड़ी बड़ी लॉबी पड़ी हुई हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हाोंने कहा कि हर जगह यह खबर वायरल की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि झूठे विज्ञापनों को लेकर टकार लगाई है लेकिन कोई यह नहीं बता रहा कि झूठ क्या है. उन्होंने कहा कि हम अदालत, कानून व संविधान का सम्मान करते हैं. रामदेव बोले कि हम कोई झूठा प्रचार नहीं कर रहे. बाबा का मानना है कि कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जो योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक उपचार और सनातन सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के काम में लगी रहती हैं. बाबा रामदेवके अनुसार हर दिन सैकड़ों मरीज सुघार की सत्यता जांचते हैं और खुद परखते हैं.उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में भी ऐसे कुछ लोगों को साथ बैठा रखा था जिनका दावा है कि उनकी लाइलाज बीमारियां योग और आयुर्वेद के चलते ठीक हुई हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि यदि हम झूठे हैं तो हम पर सैकड़ों नहीं हजारों करोड़ का जुर्माना लगा दें और इससे भी मन नहीं भरे तो हमें मौत की सज़ा दे दें लेकिन हम सच्चे हैं तो झूठा प्रोपेगंडा फैलाने वालों को दंड दिया जाए. सिर्फ मुझे और पतंजलि को ही नहीं बल्कि योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी के खिलाफ भी दुष्प्रचार अभियान की तरह चल रहे हैं.