mahua आदतन झूठी की चुराई हुई रोलेक्स से मेरी एचएमटी अच्छी
महुआ मोइत्रा एक तरफ जहां संसदीय समिति के सामने जवाब दे रही हैं वहीं उनके पुराने दोस्त अइौर सुप्रीम कोर्ट के वकील देहद्राई उन्हें मौके बेमौके अपनी बातों से उलझाने से बाज नहीं आ रहे हैं . देहद्राई ने महुआ की महंगी रोलेक्स को निशान बनाते हुए अपने सोशल अकाउंट पर लिखा कि आदतन झूठों की चुराई हुई रोलेक्स से मेरी एचएमटी कहीं बेहतर है. जाहिर है ऐसा करते हुए देहद्राई महुआ की महंगी घड़यों और बेहद महंगी लाइफ स्टाइल पर निशाना साध रहे हैं. महुआ और देहद्राई लंबे समय तक काफी करीबी दोस्त रहे हैं इसलिए महुआ के बारे में उन्हें काफी बातें पता हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ इतनी बातें भी सामने आ पाई हैं. अब बार बार देहद्राई महुआ के कारनामों को सामने रखते हुए सवाल उठाते हैं जिसमें विदेश में बैठे लोगों को सांसद बतौर मिले आईडी और पासवर्ड देकर वहां से संसद के प्रश्न तय करने वाली बातें भी शामिल हैं.