mcdonalds यूपी में हलाल पर रोक के बाद छापेमारी का दौर
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाण-पत्र वाले उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस प्रतिबंध का असर शुरु भी हो गया है. लखनऊ में Mcdonalds के आउटलेट में हलाल सर्टिफाइड सामान बेचने के चलते छापेमारी की गई. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लखनऊ के Mcdonalds पर छापेमारी कर कई रैपर बेस बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल पिज्जा बनाने में किया जा रहा था. फ़ूड सेफ्टी एन्ड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने सारे सामान की जांच की और काफी कुछ को जब्त किया. अब Mcdonald’s के और भी आउटलेट पर जाँच कराई जा रही है कि इनमें हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों का इस्तेमाल तो नहीीं किया जा रहा है. यूपी सरकार ने हलाल उत्पादों के क्रय-विक्रय और संग्रहण पर रोक लगाई हुई है.जल्द ही एक हेल्पलाइन फोन नंबर भी जारी किया जाएगा जहाँ हलाल सर्टिफाइड सामान बेचे जाने की सूचना दी जा सकेगी और इस पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.