Irani के सऊदी दौरे पर छींटाकशी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की हाल ही में की गई मदीना यात्रा की तस्वीरें क्या सामने आईं कई कट्टरपंथी देशों से उन्हें जमकर कोसा जाने लगा खासतौर पर पाकिस्तान, बांगलादेश और भारत से हो रहे ट्वीट में कहा जाने लगा कि इस पूरे प्रतिनिधिमंडल ने वहां का कोई कायदा नहीं माना, स्मृति इरानी हमेशा की तरह साड़ी में ही नजर आईं जबकि उनके साथ गए भारतीय मंत्री मुरलीधरण ने मस्जिद के सामने धोती और भगवा कुर्ता पहन रखा था. इन कपड़ों पर सवाल उठाते हुए पूछा जाने लगा कि आखिर ईरानी ने अपना सिर क्यों नहीं ढका और मंत्री ने जानबूझकर कुर्ता ही क्यों पहना. अल-मस्जिद अल-नबावी के सामने की इस तस्वीर में पूरा भारतीय प्रतिनिधिमंडल ही भारतीय पहनावे में नजर आ रहे है और इसी पर कट्टरपंथी भड़क रहे थे लेकिन सऊदीकेनागरिकों ने ही इन सवाल पूछने को जवाब देने शुरु कर दिए और कहा कि हमारी जमीन पर हम जो कुछ कर रहे हैं उस पर आपको कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है.इतना ही नहीं इन सवाल पूछने वालों को यह भी बता दिया गया कि सुदी वाले तो इन्हें अपने से कमतर समझते हैं और यह भी कि सिर्फ अरबी मूल के नाम रख लेने से कुछ नहीं हो जाता. वैसे यह प्रतिनिधिमंडल हज की तैयारियों का जायजा लेने ही वहां पहुंचा था.