September 16, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Mamta ने पूछा पश्चिम बंगाल का नाम क्यों नहीं बदल रहे

ममता बनर्जी का कहना है कि वे तो न जाने कितनी बार बता चुकी हैं कि वे अपने राज्य का नाम बदलना चाहती हैं और तो और इस बारे में रिजोल्यूशन भी पास किया जा चुका है लेकिन केंद्ग सरकार पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को ही तैयार नहीं है. ममता का कहना है कि पिश्चम बंगाल नाम होने से उनके राज्य का नाम डब्ल्यू से आता है जो कि देश की किसी भी सूची में काफी पीछे हो जाता है जबकि यदि इसका नाम बांगला कर दिया जाए तो यह सूची में काफी ऊपर आ जाएगा. ममता बनर्जी का कहना है कि बांगला नाम का प्रस्ताव विधानसभा से भी पास किया जा चुका है लेकिन केंद्र ने इस प्रस्ताव को रोक रखा है. उनका सुझाव है कि पहले भी इस बारे में बात हुई तो कहा गया कि बांगलादेश के पड़ोस में होने से राज्य का बांगला नाम रख देने पर भ्रम की स्थिति बन सकती है लेकिन ऐसा ही पंजाब के साथ भी है जिसके पड़ोस में पाकिस्तान में भी इसी नाम का राज्य है और यह स्थिति लंबे समय से चली आ रही है ऐसे में सिर्फ बांगला नाम पर आपत्ति समझ से परे है.