BJP के लिए काम करने वाले गैंगरेप में धराए
बनारस हिंदू विश्व विद्यालय की बीटेक छात्रा के साथ गैंगरेप में दो महीने बाद पकड़ाए आरोपियों को लेकर भाजपा को सवाल देना मुश्किल हो रहा है क्योंकि ये तीनों ही भाजपा के लिए अलग अलग काम करते हैं और इनमें से एक सक्षम पटेल की तो तस्वीरें स्मृत ईरानी से लेकर पीएम तक के साथ हैं. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि अपराध के बाद में भी कुणाल पांडे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल भाजपा की बड़ी बड़ी बैठकों में शामिल होते रहे और स्मृति ईरानी के साथ हुई बैठक को लेकर सक्षम पटेल ने लिखा कि हम आपसे प्रेरणा लेते हैं, आपके दिशा निर्देशों पर हम चलते रहेंगे जाहिर है विपक्ष अब इस बात पर हमलावर है कि कैसे ये अपराधी भाजपा की आईटी सेल में काम करते रहे और बात इसलिए ज्यादा गंभीर हो जाती है क्योंक सक्षम तो बनारस यानी पीएम के क्षेत्र का आईटी सेल ही संभालता है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के साथ अपराध में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है लेकिन विपक्ष का सवाल है कि क्या इन अपराधियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा. अखिलेश यादव कह रहे हैं कि भाजपा का असली चेहरा यही है और यह भाजपा की नई पौध है. कमोबेश इसी तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही हैं, सवाल तो पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाए जा रहे हैं जिसमें अपराधी दो महीने तक बाहर घूमते रहे और उससे भी बढ़्कर केंद्रीय मंत्रियों की बैठक तक में हिस्सा लेते रहे.