Arunachal pradesh क्यों नहीं जा रहे राहुल
राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने राहुल गांधी की प्रस्तावित न्याय यात्रा पर सवाल उठाते हुए जयराम रमेश से सीधे दस सवाल पूछे हैं और इसके जरिए उन्होंने कांग्रेस के चीन से हुए समझौते का भी मुद्दा उठाया है. दरअसल हमेश जेठमलानी ने जयराम के ही एक पहले के दिए हुए बयान को आधार बनाकर पूछा है कि भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने पर रमेश ने कहा था कि राहुल अब जो यात्रा करेंगे वह अरुणाचल से शुरु होगी लेकिन जब न्याय यात्रा की बात आई तो अरुणाचल को इसमें शामिल न करते हुए मणिपुर से इसकी शुरुआत की गई है. रमेश के सामने रखे सवालों में उन्होंने पूछा है कि यूं तो कांग्रेस चीन के अरुणाचल में दखल को लेकर मोदी को घेरती रहती है लेकिन जब यात्रा की बारी आई तो जानबूझकर इस प्रदेश को यात्रा में शामिल नहीं किया गया यानी इसके पीछे कहीं न कहीं चीन के साथ कांग्रेस के 2008 में हुए समझौते का हाथ है. महेश ने इस संदर्भ में दस सवाल पूछने के साथ ही जयराम रमेश के पर्यावरण मंत्री रहते हुए किए गए कामों का भी जिक्र किया है जिसमें वे अरुणाचल में चल रही सारी जल परियोजनाओं को प्रभावित करने में लगे थे और यहां तक कह गए थे कि प्रदेश में कोई भी जल परियोजना या बांध भारत खुद नहीं बना सकता, इस बात पर जब उनकी आलोचना हुई तो उन्होंने मनमोहन सहिंह को पत्र लिखकर भी अपना पक्ष रखा था. महेश जेठमलानी ने जो सवाल पूछे हैं उनमें सबसे ज्यादा बात चीन और कांग्रेस के बीच हुए गुप्त समझौते को लेकर ही हैं.