July 27, 2024
ताजा ख़बरेंदेश दुनिया

Mexico में रहना है सबसे खतरनाक

अलग अलग तरह के सर्वे किए जाते हें तो उन्हीं में एक सर्वे यह भी होता है कि आखिर ऐसे कौन से देश और उनके कौन से शहर हैं जहां रहना सबसे खतरनाक हो सकता है. जब इस तरह से पता करना हो तो सबसे आसान तरीका है कि वहां प्रति लाख पर होने वाली हत्याओं की संख्या का हिसाब देखलिया जाए और उसी अनुपात में दूसरे अपराधों को अंदाजा लगा लिया जाए. इस हिसाब से देखें तो मेक्सिको को सबसे ज्यादा खतरनाक देश माना जाना चाहिए क्योंकि सबसे खतरनाक शहरों की टॉप टेन सूची में इसके नौ शहर शामिल हैं. अमेरिकी शहर न्यू ओरेलेंस को छोड़ दें तो पूरी टॉप टेन सूची में में मेक्सिको ही है और यहां के कोलिमा शहर में तो प्रति लाख जनसंख्या पर हत्याओं का अंाकड़ा लगभग 182 है. यहीं के जमोटा में यह दर 177 से ऊपर है. जेकेटेकस और टिजुआना भी मेक्सिको के वे शहर हैं जहां प्रति लाख की जनसंख्या पर हत्याओं की दर सौ से भी ज्यादा है. इस सूची में अमेरिका के न्यू ओरेलेंस में यह दर सत्तर से ज्यादा है और इसका इस सूची में आठवां स्थान है. वैसे जिन शहरों में यह दर पचास से ऊपर है उनमें ब्राजील, साउथ अफ्रीका, जमैका और हैती भी शामिल हैं लेकिन मेक्सिको के इस सूची में भी काफी सारे शहर शामिल हैं. जाहिर है जब एक लाख की जनसंख्या में हत्या की दर दो सौ के करीब पहुंच रही हो तो समझा जा सकता है कि मेक्सिको के शहरों में रहना कितना खतरे से भरा हुआ है.