July 23, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंरोमांचकलाइफस्टाइलफ़ूड ज़ोन

swiggy से साल भर में मंगाया 42 लाख का खाना

खाने के शौकीनों के लिए ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप वरदान साबित हो रहे हैं और ऐसे शौकीन इन कंपनियों के लिए वरदान बन चुके हैं. इस साल मुंबई के एक व्यक्ति ने स्विगी 42.3 लाख रुपये से ज्यादा का खाना मंगाया है. कंपनी के आंकड़े कहते हैं कि इस व्यक्ति ने इस साल इतने ऑर्डर कर एक रिकॉर्ड बना डाला है. वैसे कंपनी ने बाकायदा एक लिस्ट जारी कर फूड ऑर्डर देने वालों की पसंद और नापसंदगी भी समझने की कोशिश की है जैसे एक तथ्य यह भी है कि सबसे ज्यादा ऑर्डर बिरयानी के किए जाते हैं और यह सिर्फ इस साल का नहीं बल्कि पिछले आठ सालों का ट्रेंड है. बिरयानी के लिए तीन सेकंड से भी कम समय में एक न एक ऑर्डर हो जाता है और बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर हैदराबाद में आते हैं यहां एक व्यक्ति ने लगभग हर दिन तकरीबन पांच बिरयानी मंगाई और इस तरह साल भर में उसकी बिरयानी प्लेट 1633 हो गईं. चिकन बिरयानी और वेज बिरयानी के ऑर्डर में 5 गुने से ज्यादा का अंतर है यानी चिकन बिरयानी खाने वाले पांच गुना ज्यादा हैं. वैसे बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान हुए. जैसे हैदराबाद ने बिरयानी में अव्वल रहने का रिकॉर्ड बनाया वैसे ही बेंगलुरु केक के मामले में अव्वल है और यहां इस साल 85 लाख चॉकलेट केक डिलीवर किए गए.