Covid19 का खतरा बढ़ने लगा है
पिछले कुछ समय से कोरोना के चातरे की खबरें सिर्फ चीन से आ रही थीं और माना जा रहा था कि अब यह वहीं सिमट गया है लेकिन हकीकत यह है कि एक बार फिर कोरोना का खतरा पूरी दुनिया पर मंडराने लगा है और सिंगापुर जैसे देश तो फिर से मास्क अनवार्य करने के बारे में सोचने भी लगे हैं. बड़ा मुद्दा यह है कि देश में भी यह खतरा तेजी से बढ़ता लग रहा है और केरल में तो नए मामलों की संख्या 300 के पार जा पहुंची है. पहले ही देश में हजार के आसपास कोविड के मामले माने जा रहे थे लेकिन नए मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या ने नई चंता तो खड़ी कर ही दी है. तमिलनाड़ में भी कुछ केस हें जो कोविड के ही मााने जा रहे हैं और इस बीच चीन से यह खबर आना चिंता को बढ़ा रहा है कि अब यह समस्या एक नए रुप में यानी वेरिएंट में आ रही है हालांकि दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का कहना है कि लोगों को भयभीत नहीीं होना चाहिए बल्कि अपने स्तर पर सावधानी रखनी चाहिए.