Kamaal की वजह से माफी मांगी सोनू ने
हिंदी की एक कहावत है करे कोई भरे कोई, यह कहावत बॉलीवुड के एक मामले में बिलकुल सटीक बैठ रही है. दरअसल सोनू निगम के एक गाने पर पाकिस्तानी गायक उमर नदीम ने आपत्ति जताई कि वे ठीक ऐसा ही गाना पहले गा चुके हैं.सोनू ने गाना सुना तो पाया कि बात में दम है लिहाजा उन्होंने गायक से माफी मांगते हुए कहा कि आपने वाकई बेहतर गाया है लेकिन जिस व्यक्ति की वजह से सोनू को माफी मांगनी पड़ी उसका नाम कमाल आर खान है. दरअसल ‘सुन जरा’ गाना कमाल आर खान ने अपना लिखा हुआ बताया और सोनू से इसे गाने की रिक्वेस्ट की. चूंकि सोनू और कमाल दुबई में पड़ोसी हैं इसलिए सोनू ने यह बात मान ली और गाना गा दिया. जब गाने की हकीकत सामने आई तो सोनू ने पाकिस्तानी सिंगर से माफी मांगी और तारीफ करते हुए यह भी कहा कि उमर ने ज्यादा बेहतर गाया है. उमर ने भी सोनू को जवाब देते हुए कहा कि वे मामले में सोनू को दोषी नहीं मानते और वे तो हमेशा सोनू के गाने सुनना पसंद करते हैं लेकिन जिसने भी चोरी की यह हरकत की है उससे नाराज हैं.