51 साल पहले का अमेरिकी झंडे की फोटो
नासा ने आज से 51 साल पहले ली गई अमेरिकी झंडे की फोटो सार्वजनिक करते हुए बताया है कि यह फोटो कई मायनों में खास है. इस फोटो को गौर से देखें तो हमें ठीक वैसी ही एक आकृति दिखती है जैसे धरती से चंद्रमा नजर आता है लेकिन इस फोटो में ठीक उलटा है. यहां झंडे के पीछे चंद्रमा जैसा दिख रही आकृति चंद्रमा न होकर पृथ्वी की है.यह फोटो अपोलो 17 से ली गई थी और इसके पीछे आ रही पृथ्वी की तस्वीर इसे खास बनाती है.