actress मदीहा से नाराज हैं पाकिस्तानी
पाकिस्तान की हीरोइन मदीहा इमाम ने मई 2023 में एक भारतीय फिल्मकार से शादी कर ली थी और इतने महीने बीत जाने के बाद भी उनके अकाउंट पपर उन्हें कोसने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. मदीहा ने 1 मई 2023 को मोजी बासर से शादी की थी जो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया से हैं और फिल्में बनाते हैं. मदीहा को मई से लेकर अब तक काफी कुछ सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है पिछले दिनों जब उन्होंने शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल अरुणाचल प्रदेश आने के फोटो शेयर किए तो फिर उनके पूर्व फैन्स का गुस्सा भड़क उठा. कुछ यूजर्स तो उन्हें इतना तक कहने पर उतर आए कि वे जहन्नुम जाएंगी. उन्हें कोसने वाले जितने भी कगमेंअ आ रहे हें उनमूें से अधिकतर पाकिस्तान से ही हैं. एक्ट्रेस मदीहा ने जब शादी की तस्वीरें साझा की थीं तब भी इसी तरह का रिएक्शन देखने को मिला था और अब जब उन्होंने ससुराल में वेलकम की तस्वीरें डाली हैं तब भी कई पाकिस्तानी लोग उन्हें लोग भला बुरा कहने से बाज नहीं आ रहे हैं.