September 14, 2024
ट्रेंडिंगबॉलीवुड

villain मंसूर हुए पुलिस के सामने पेश

तमिल फिल्म अभिनेत्री तृषा कृष्णन की शिकायत के बाद विलेन की भूमिका निभाने वाले मंसूर अली खान को पुलिस के सामने पेश होना पड़ा है. पेश न होना पड़े इसलिए उन्होंने जमानत याचिकालगाई थी जो ख़ारिज हो गई, वे पेश होने से मना कर चुके थे लेकिन याचिका ख़ारिज होने के बाद उन्हें पुलिस के सामने जाना ही पड़ा. तृषा का दावा है कि मंसूर ने उन पर अश्लील टिप्पणीकरते हुए यह तक कहा कि वे उन्हें बगेडरुम में उठा ले जाएंगे. यह वाकया हाल ही में रिलीज फिल्म लियो की शूटिंग के समय का बताया जा रहा है. मंसूर ने बाद में मासूमियत बताते हुए कहा कि मुझे लगा कि किसी बेडरूम सीन में तृषा को उठाकर बेडरूम में ले जाना होगा जैसा कि मैंने पहले भी फिल्मों में किया है. मैंने कई रेप सीन किए हैं लेकिन इस शूटिंग में तो मुझे तृषा को देखने तक नहीं दिया गया.

पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया तो उन्होंने स्वास्थ्य कारण बता कर आने से मना कर दिया था और अदालत में जमानत की अर्जी दे दी थी लेकिन वह अर्जी खारिज हो जाने के बाद उन्हें पुललिस के सामने पेश होना ही पड़ा. उन पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु के डीजीपी को कहा था.