israel की नजर पड़ गई राऊत के ट्वीट पर
उद्धव ठाकरे के साथी और बड़बोले नेता संजय राऊत के एक बयान पर इजराइली दूतावास ने भारत सरकार (विदेश मंत्रालय) के सामने आपत्ति जताई है, एक इसी तरह की आपत्ति का पत्र संसद में भी भेजा गया है क्श्योंकि राऊत सांसद भी हैं. दरअसल राऊत की टिप्पणी को कुछ दिन हो चुके हैं जिसमें उन्होंने इजराइल के हमास पर हमले को लेकर कहा था कि उन्हें अब समझ आता है कि हिटलर क्यों यहूदियों को खत्म करना चाहता था.इस बात को लेकर इजराइल ने राऊत के बयान को खेदजनक बताया है और कहा है कि राऊत की ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट हिटलर की हरकतों को जायज ठहराने का काम करती है. इजराइली दूतावास ने संजय राऊत की सोशल मीडिया पोस्ट को निराश करने वाला बएताया है.