September 16, 2024
ट्रेंडिंग

Samajwadi अखिलेश ने पहला टिकट पत्नी का घोषित किया

समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का वादा तो किया लेकिन इसी के साथ उन 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया जिन पर कांग्रेस की निगाह थी. सपा ने जिन 16 लोगों को टिकट दिया है उनमें सबसे पहली टिकट मैनपुरी से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव की थी. सपा के मुखिया ने मैनपुरी से अपनी पत्नी को टिकट देने के अलावा अपने भाई अक्षय और धमेंंद्र को भी फिरोजाबाद और बदायूं से मैदान में उतारने की घोषण कर दी है. लखनऊ की महत्वपूर्ण सीट से रविदास मेहरोत्राको सपा टिकट मिली है जबकि सम्भल से शफीकुर्ररहमान बर्क, ण्टा से देवेश शाक्य, खीरीं से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन को भी टिकट की घोषणा कर दी गई है. गोरखपुर यानी योगी के गढ़ में सेंध लगाने की जिम्मेदारी काजल निषाद को दी गई है.