October 4, 2024
ट्रेंडिंग

Lalu तो कर्पूरी ठाकुर को कपटी कहते थे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद लालू यादव ने उन्हें अपना गुरु बताते हुए यह जरुर ट्वीट किया कि वे काफी समय से ठाकुर के लिए भारत रत्न मांग रहे थे और अब सरकार ने दबाव में आकर उनकी मांग को स्वीकार कर लिया लेकिन जो जो लोग ठाकुर और लालू को करीब से जानते हैं उनके अनुभव तो कुछ और ही बताते हैं. यह सच है कि लालू को राजनीति में लाने का श्रेय कर्परी ठाकुर को ही जाता है लेकिन जैसे ही लालू स्थापित हीोने लगे उन्होंने ठाकुर से न सिर्फ दूरी बना ली बल्कि मौके बेमौके उन्हें कपटी जैसे शब्दों से नवाजते रहे. कुछ मौकों पर लालू की चालूगिरी देखने के बाद कर्पूरी ठाकुर भी डनहें नापसंद करने लगे थे और उन्हें लालू के प्रति लंपट याब्द का इस्तेमाल भी करते सुना गया. दरअसल जिस अंदाज में लालू अब भारत रत्न मिलने के बाद उन्हें याद कर रहे हैं वैसा अंदाज इन दोनों के बीच सिर्फ लालू की राजनीति के शुरुआती दौर में था लेकिन जब लालू मुख्यमंत्री बने, रेलमंत्री बने और जब उनके समर्थन से केंद्र में सरकारें चल रही थीं तब उन्होंने कभी कोशिश नहीं की कि कर्पूरी ठाकुर के लिए कुछ किया जाए.