July 27, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Bihar में अब एनडीए के साथ राज करेंगे नीतिश

नीतिश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर शपळथ भी ले ली फर्क सिर्फ यह पड़ा कि कल तक वे राजद के साथ राज कर रहे थे लेकिन आज से उनकी एनडीए या कहें भाजपा के साथ नई पारी शुरु हो गई. कल तक उनके उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव आज मंत्री भी नहीं बचे और भाजपा के तेजतर्रार नेता सम्राट चौधरी ने उनकी जगह उपमुख्यमंत्री का पद संभाल लिया. विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय कुमार सिन्हा को भी डिप्टी CM बनाया गया है. इन दोनों आक्रामक चेहरों को आगे कर के भाजपा नीतीश कुमार का भी नकेल कस के रखना चाहती है. दोनों ही नेता अपनी सक्रियता और जनता से कनेक्शन के कारण भी जाने जाते हैं.नीतिश के इस पलटे का अंदाजा तो पिछले कुछ दिनों से लगाया जा रहा था लेकिन इतनी जल्दी और इतने बड़े पैमाने पर भाजपा में भी रद्दोबदल होगा इसका अंदाजा नहीं था, मध्यप्रदेश से शिवराज खत्म होने के बाद बिहार से भी एक बड़े कद के नेता सुशील मोदी का पत्ता कट सा गया है. आज नीतिश के फिर से पद संभालने के बाद सबसे ज्यादा फायदे में भाजपा दिख रही है क्योंकि अधिकतर महत्व वाले विभाग उसके पास जा रहे हैं लेकिन राजद इसे अपने लिए खुला मैदान बता रहा है और तेजस्वी तो कह रहे हैं कि नीतिश ने रंग बदलने में गिरगिट किो भी मात दे दी है.