July 27, 2024
प्रदेशभोपालमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश चुनाव

सब मुफ़्त लुटा देंगे,कॉंग्रेस का वादा


कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर अपना घोषणापत्र जारी किया और इसमें आप की मुफ़्त बिजली वाले फंडे से लेकर आईपीएल टीम बनाने तक के सारे वादे इसी अंदाज़ मे हैं कि आप तो हमें सत्ता दे दो हम सब कुछ मुफ़्त लुटाने को तैयार हैं. महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपये देने से लेकर 500 मे गैस सिलेंडर तक के वादे मौजूद हैं लेकिन इस बात का कोई ब्लू प्रिंट नहीं है कि आख़िर यह सब लुटाने वाला पैसा आएगा कहाँ से. किसानों से वादा है कि सरकार बनी तो धान प्रति क्विंटल 2500 और गेहूं 2600 रुपये क्विंटल खरीदेंगे। 2 रुपये किलो गोबर खरीदना भी इसी मे शामिल है. कांग्रेस के मुख्य वादे ये हैं.

1.​ जय किसान कृषि ऋण माफी योजना.

2.​ महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये

3.​ घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में

4.​ 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट आधी दर पर

5.​ पुरानी पेंशन योजना 2005 शुरू करेंगे।

  1. सिंचाई की बिजली मुफ़्त (पाँच एचपी)

7.​ किसानों के पिच्छले बिल

  1. झूठे व निराधार प्रकरण वापस लेंगे।

9.​ दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाएँगे

10.​जातिगत जनगणना

  1. शासकीय सेवाओं व योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण

12.​संत शिरोमणि रविदास के  नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में

13.​ तेंदूपत्ता की मजदूरी बढ़ाएँगे

14.​ सरकारी स्कूलों के बच्चों में 8वीं तक 500 रुपये, कक्षा 9वीं-10वीं में 1000 व 11वीं-12वीं में 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे।

  1. ​मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।
  2. ​आदिवासी अधिसूचित क्षेत्रों में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।