July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय

Germany के राष्ट्रपति को इंतजार कराता रहा कतर

कतर पहुंचने पर जर्मनी के राष्ट्रपति का जैसा ‘स्वागत’ हुआ उसकी उएन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल जर्मनी के राष्ट्र प्रमुख फ्रेंंक वाल्टर स्टिनमीयर का वह फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे कतर हवाईअड्‌डे पर उतरने के लिए अपने प्लेन में हाथ बबांधकर खड़े नजर आ रहे हैं. फ्रेंक के स्वागत के लिए न कतर के प्रमुख आए और न ही किसी बड़े व्यक्ति को ही पहुंचाया गया. जर्मनी के राष्ट्रपतअि को कतर में सिर्फ तीन घंअे बिताने थे और उसमें से भी आधा घंटा तो इसी इंतजार में चला गया कि कोई रिसीव करने आए फिर भी फ्रेंक ने अपने शेड्यूल को जैसे तैसे संभाल ही लिया. दरअसल वे इजराइल से हमास द्वारा बंधक बनाए गए जर्मन नागरिकों को छुड़ाने की बात करने गए थे क्योंकि कतर हमास और इजराइल के बीच बात करने में मदद कर रहा है इसलिए जर्मनी भी कतर के जरिए अपनीी बात हमास तक पहुंचाना चाहता है और इसी संदर्भ में फ्रेंक कतर के शेख तमीम बन हमद अल थानी से मिलने पहुंचे थे.