July 23, 2024
अंतरराष्ट्रीय

बेहद खतरनाक है आगे की लड़ाई

इजराइल ने गाजा में घुसने से पहले काफी समय ले लिया है और इसे लेकर कुछ लोग कह भी रहे हैं कि इतनी ताकत का क्या फायदा जब आप दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार ही नहीं सकते लेकिन युद्ध के जानकारों का कहना है कि इजराइल को वाकई हर कदम फूंक फूंक कर रखने की जरुरत है क्योंकि हमास ने गाजा में जिस तरह से सुरंगों का जाल बिछाया है वह इजराइली सैनिकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. दरअसल हमास ने अपने कब्जे में आने के बाद से ही गाजा में अंदरूनी सुरंगों को इतनी मजबूती से तैयार करना शुरु कर दिया था कि किसी भी दुश्मन को उनके दुष्चक्र को समझनास मुश्किल हो जाए. हालांकि इजराइल ने इंटरनेट और बाकी सुविधाएं काट देने के बाद कहा है कि हम कभी भी गाजा में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन कई लोग मानते हैं कि यह कदम इजराइल के लिए आसान नहीं होगा. एक ब्रिटिश कर्नल ने तो यहां तक कह दिया है कि यह प्रथम विश्व युद्ध के बाद से हमारी देखी सबसे भारी और सबसे चुनौतीपूर्ण लड़ाई हो सकती है. गाजा की सुरंगें भूलभुलैया जैसी हैं। इनमें उतरने के बाद दिशा तक पता करना मुश्कल हो जाता है. ऐसे में इजरायल की सेना इनमें गई तो आसान नहीं होगा। उनको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. माना जाता है कि हमास हमले की स्थिति में इन सुरंगों में रासायनिक हथयार इस्तेमाल कर सकता है वहीं इजराइल की रणनीति यही है कि हमास के लिए लाइफलाइन साबित हो रही इन सुरंगों को सबसे पहले और हो सके तो पूरी तरह तबाह कर दिया जाए