July 23, 2024
अंतरराष्ट्रीय

आप भागना जारी रखो- नेतन्याहू

गाजा में अब तक न घुसने को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री के फ़ैसले पर सवाल उठाने वाले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन
बेंजामिन नेतन्‍याहू का कहना है कि हम अब कभी भी गाजा में घुस सकते हैं। इस बीच गाजा में अल जज़ीरा चैनल के प्रमुख पत्रकार के पत्नी और बच्चों के मारे जाने की खबर है जो इजरायल की तरफ से हुए हमले की चपेट में आ गये थे. दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से भी हथियार इजरायल को भेजे हैं। नेतन्‍याहू का कहना है कि हमास को इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के सैनिकों ने लगभग ख़त्म कर दिया है क्योंकि इसके हजारों आतंकियों को खत्‍म कर डाला गया है.

गाजा बॉर्डर पर पहुँचे सैनिक
गाजा की सीमा पर तीन लाख से ज़्यादा इजरायली सैनिक मौजूद हैं और इन्हें सिर्फ़ हमले के आदेश का इंतजार है. इजरायली प्रधानमंत्री ने माना कि हमले से पहले ही यह पता न चलना कि गाजा में क्या चल रहा है हमारी नाकामी रही और इसकी पूरी जांच होगी. नेतन्‍याहू ने कहा कि गाजा के करीब सात लाख नागरिक दक्षिणी हिस्से में पलायन कर चुके हैं लेकिन मेरी अपील है कि बचे हुए लोग भी उस तरफ जाना जारी रखें क्योंकि इजरायल अपने तरीके से और उचित समय पर गाजा मे घुस सकता है.