September 16, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री बनने से पहले ही विवाद कर रहे रेवंत

तेलंगाना में केसीआर को हराकर मुख्यमंत्री बनने जा रहे रेवंत रेड्डी कुर्सी संभालने से पहले ही विवाद में आ गए हैं दरअसल उन्होंने अपने डीएनए का बखान करते हुए कहा कि हम तो पिछली दस पीढ़ियों से तेलंगाना के ही हैं लेकिन केसीआर का डीएनए तो बिहार का है. रेवंत ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि मेरा डीएनए तेलंगाना का है आप मेरी 10 पीढ़ियों को तलाश डालिए हम लोग तेलंगाना के ही निकलेंगे जबकि केसीआर का डीएनए बिहार का है और वो कुर्मी जाति से आते हैं. केसीआर का परिवार पलायन करके आंध्र में विजयनगर आ गए जहां उनके पूर्वजों ने निजाम के साथ काम किया. यदि रेवंत इतना ही कहते तो भी बात आगे नहीं बढ़ती लेकिन वे तो अपने डीएनए को बेहतर बताने में और भी काफी कुछ बोल गए. अब रेवंत ही नहीं कांग्रेस पर ही सवाल उठ रहे हैं कि जाति जनगणना को लेकर पार्टी ने इतना हल्ला मचा लिया है कि अब मुख्यमंत्री बनने जा रहा व्यक्ति भी जाति और डीएनए के आधार पर खुद को बेहतर बताने की कोशिश में जुटा हुआ है.