Nitish की राज्यपाल से लंबी मुलाकात पर अटकलें तेज
नीतिश कुमार ने राज्यपाल से लगभग चालीस मिनट लंबी मुलाकात कर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. पिछले दिनों उन्होंने जेडीयू के अध्यक्ष को हटाने के बाद खुद कमान संभाली थी और पूरी पार्टी के पददाधिकारी अपने हिसाब से तय कर लिए थे तभी से यह माना जा रहा था कि वे नई संभावनाएं तलाश रहे हैं और पिछले दिनों जिस तरह के उनके तेवर नजर आए उससे यह भी कयास लग रहे हैं कि राजद और जेडीयू के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतिश और राज्यपाल के बीच की यह मुलाकात कयासों का नया दौर शुरु कर रही है क्योंकि नीतिश अब बार बार भाजपा की तरफ बढ़ना चाह रहे हैं और तेजस्वी- लालू एंड कंपनी से उनके रिश्ते अब ठीक नहीं चल पा रहे हैं. चूंकि अब पूरी पार्टी में उनके विरोध कर सकने वाला कोई भी नहीं है इसलिए जो भी निर्णय नीतिश लेंगे वह अंतिम तौर पर पर पार्टी को मान्य होगा. वैसे भाजपा को नीतिश में ज्यादा रुचि नहीं है और इसीलिए इस बार नीतिश की तरफ से संकेत मिल रहे हैं और भाजपा वेट एंड वॉच की नीति अपना रही है लेकिन अब राज्यपाल से नीतिश की मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति सरगर्म हो गई है.