October 1, 2024
ट्रेंडिंगबिजनेस

Goenka के नाम पर टूट गई जी सोनी डील

जी ग्रुप और सोनी इंटरटेनमेंट के बीच होने वाली डील आखिर टूट ही गई. काफी दिनों से इस बात पर अटकलें लग रही थीं कि इस डील को लेकर आगे क्या होना है. दिसंबर का ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद भी यह उम्मीद बची हुई थी कि दोनों को मिलाकर बनी नई कंपनी के मुखिया का नाम तय हो जाए तो शायद डील बच जाए लेकिन जी ग्रुप पुनीत गोयनका के नाम पर अड़ा हुआ था बजकि सोनी को इस बात की फिक्र थी कि उनके खिलाफ चल रहे एक मामले के बाद ही उन्हें कोई दायित्व देने के बारे में सोचा जाए. लंबे समय तक चली इस ऊहापोह का अंत इस तरह हुआ कि सोनी की तरफ से न सिर्फ डील खत्म होने की घोषणा कर दी गई बल्कि जी से डील टूटने के एवज में 90 मिलियन की टर्मिनेशन फीस की भी मांग कर दी है. जी गु्रप भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रहा है. यह डील यदि होती तो इंटरटेनमेंट क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी डील होती लेकिन सिर्फ नई कंपनी के मुखिया को चुने जाने की वजह से पूरी डील को ग्रहण लग गया.