July 20, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

bihar में सालाना छुटि्टयों पर मचा हंगामा

नीतिश बाबू ने सरकारी छुटि्टयों को लेकर जो अगले साल का कैलेंडर जारी किया है उसने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है. दरअसल नीतिश सरकार ने अगले साल के साल का कैलेंडर जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि अब बिहार में मुूस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्‌टी रखने के लिए भी राह खोल दी गई है. पिछले साल पांच सौ स्कूलों में बिना सरकारी अनुमति के शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रखने का मामला सामने आया था तब भी हंगामा मचा था लेकिन अब नीतिश कुमार ने कह दिया है कि साप्ताहिक अवकाश के लिए सिर्फ जिला कलेक्टर से अनुमति लेना ही पर्याप्त होगा. इस तरह अब मुस्लिम बहुल इलाकों में शुक्रवार की छुट्‌टी को आधिकारिक रूप दे दिया गया है. बिहार के शिक्षा विभाग ने साल 2024 के कैलेंडर में कई बदलाव किए हैं. 2024 में सरकारी स्कूलों में रामनवमी, जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि और रक्षाबंधन जैसी छुट्टियाँ खत्म कर दी गई हैं. वहीं बकरीद और मुहर्रम पर छुट्टी एक-एक दिन बढ़ाई गई हैं. तीज और जिउतिया की छुट्टी भी अब नहीं मिलेगी.यहां तक कि दीपावली पर भीएक दिन ही छुट्टी होगी. अशोक अष्टमी, अंतिम श्रावणी के साथ साथ भाईदूज और मकर संक्रान्ति की छुट्टीभी खत्म कर दी गई हैं. वहीं बकरीद की तीन दिन और मोहर्रम की दो दिन छुट्टी रहेगी.