September 15, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंप्रदेशराष्ट्रीय

अच्छे भविष्यवक्ता हैं राहुल

राहुल गांधी के लिए भले विपक्ष कहता रहे कि असली पनौती वे ही हैं लेकिन सच यह है कि राहुल बेहद अच्छे भविष्यवक्ता साबित हुए हैं. श्याद कीजिए पिछले महीने राहुल ने साफ कह दिया था कि राजस्थान में भी सरकार जा रही है और छततीसगढ़ में भी सरकार जा रही है. यह अलग बात है कि आसपास जब कांग्रेसी चेहरों का रंग उड़ते देखा तो उन्होंने अपना बयान बदल भी दिया था लेकिन तब तक भविष्यवाणी हो चुकी थी. राहुल के इसी वीडियो क्लिप को पीयूष गोयल ने शेयर किया है और कहा है कि राहुल की बात आखिर सच हुई. अब तो सोशल मीडियाा पर भी राहुल के लिए सलाह आने लगी हैं कि वे मैकेनिक से लेकर ड्राइवर तक के रुप अपना चुके हैं लेकिन अब उन्हें फाइनली एक भविष्यवक्ता के रूप में अपना करियर आजमाना चाहिए.