July 20, 2024
ट्रेंडिंगदेश दुनियाबिजनेस

Crypto capital दिल्ली में 8.8 प्रतिशत इन्वेस्टर

भारत में क्रिप्टो करेंसी के फैलाव और पसंद को लेकर यह रिपोर्ट सामने आई है कि मुंबई या बेंगलुरु के बजाए दिल्ली के लोगों के पास ज्यादा क्रिप्टो हैं और मुंबई इस मामले में दूसरे स्थान पर है जबकि तीसरे स्थान हैदराबाद का नाम है तब कहीं जाकर बेंगलुरु का नाम आता है. इस ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि देश भर में लगभग 19 मिलिनय क्रिप्टो इन्वेस्टर हैं और इनमें से दिल्ली में 8.8 प्रतिशत इन्वेस्टर रहते हैं. दिल्ली, मुंबइ्र, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे चार शहरों में पूरे देश के क्रिप्टो इन्वेस्टर्स का बीस प्रतिशत भाग है जबकि पूरे देश में बाकी 80 प्रतिशत फैले हुए हैं. इसमें इन्वेस्टर्स की उम्र को लेकर भी बाकायदा सर्वे किया गया और पाया कि 75 प्रतिशत क्रिप्टो खरीदने वाले 18 से 35 की उम्र वाले हैं और महज 25 प्रतिशत ही इस उम्र से अलग हैं. क्रिप्टो की पसंदगी के मामले में यह पाया गया है कि इन्हें खरीदने वालों में सबसे ज्यादा भरोसा डोगेक्वाइन (11 प्रतिशत) को लेकर है और बिटक्वाइन (8.5 प्रतिशत) दूसरे नंबर पर की पसंद है. तीसरे नंबर पर ईथेंरियम पर पैसा लगाया जाता है.