July 27, 2024
बिजनेस

ChatGPT: ऑल्टमैन लौट आए ओपन एआई में

ओपनएआई चैटजीपीटी पर पूरा दम लगा देने के बाद भी वाले सैम अल्टमैन को उन्हीं की कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था तीन दिन में ही हालात बदले तो उन्होंने फिर से ओपनएआई में वापसी कर ली है लेकिन अब भी मामला पूरा तरह सुलझा नहीं है. ओपनएआई के अधिकांश कर्मचारी आल्टमैन का साथ देना चाहते थे इऔर 700 में से 500 ने कह दिया था कि यदि उन्हें वापस नहीं लाया गया तो सामूहिक इस्तीफे के साथ सभी बाहर हो जाएंगे. इस दबाव में ही आल्टमैन को वापस लाना पड़ा है जबकि वे माइक्रोसॉफ्ट के साथ बात पक्की कर चुके थे. अब ऑल्टमैन की वापसी के बाद कंपनी में माहौल इसलिए बदल जाएगा क्योंकि जिन बोर्ड मेंबर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था वे अब भी बने हुए हैं. यूं भी जिस जल्दबाजी में माइक्रोसॉफट के पास से ऑफर आ गया और सैम ने उसे स्वीकार कर लिया उससे भी उनकी राहें मुश्किल ही होंगी. चूंकि यह खुद सैम ऑल्टमैन की ही बनाई हुई कंपनी है इसलिए भले आज ज्यादा मुश्किल न भी हो लेकिन अब कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिद्वंदी बतौर नहीं देखा जाएगा यह तो तय हो गया है.