मेंदोला और मालिनी पर ही भरोसा जताया भाजपा ने
इंदौर की दो सीटों के लिए भाजपा ने पुराने प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया है. विधानसभा दो से रमेश मेंदोला और नंबर चार से मालिनी गौड़ को फिर टिकट दिया गया है. सांवेर से कांग्रेस से भाजपा में आए तुलसी सिलावट पर भरोसा जताया गया है. इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से इंदौर में पहली टिकट सिलावट को मिली है. एक नंबर विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने पर यह तय माना जा रहा था कि दो नंबर में मेंदोला होंगे लेकिन चार नंबर पर असमंजस था क्योंकि यहां से कई दावेदार मौजूद थे.