July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय

हमास घबराया समझौते की पेशकश

इजरायल के पलटवार से अब हमास घबराया हुआ है. इस्राइल के हमले गाजा पट्टी पर जैसे जैसे तेज होते जा रहे हैं उसी के साथ अब समझौते की पेशकश भी हमास की तरफ से आने लगी है। गाजा पट्टी की घेराबंदी करते हुए इजरायल ने बिजली, ईंधन व खाने-पीने के सामान की आपूर्ति पूरी तरह रोक दी है और क्षेत्र में तीन लाख सैनिक उतार दिए हैं. हमलों और घेराबंदी को देखकर हमास की ओर से संघर्ष विराम का प्रस्ताव आया है। हमास की ओर से मूसा अबू मरजूक ने बयान जारी कर कहा है कि हम इजरायल से संघर्ष विराम पर बात कर सकते हैं।

अब तक दोनों पक्षों से 1587 लोगों की मारे जाने पुष्टि हो चुकी है. जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 687 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *