July 27, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Hemant Soren का छुपना और भागना काम नहीं आया आखिर हिरासत में

आखिर झणरखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने हिरासत में ले ही लिया और इसी बीच उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया. हेमंत सोरेन अपने साथी दल राजद चीफ लालू के ही नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन विधायक तो दूर खुद उनके परिवार वाले विधायक ही इस बात पर राजी नहीं हुए. हेमंत सोरेन के पद छोड़ते ही नया नाम सात बार के विधायक चंपई सोरेन का सामने आया और बमुश्किल उनके नाम पर सहमति बन सकी. चंपई हेमंत मंत्रिमंडल में ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री देख रहे थे. हेमंत सोरेन ने पहले ईडी को जवाब न देने की रणनीति अपनाई फिर दिल्ली तक भाग कर लापता भी होकर देख लिया लेकिन आखिर वे रांची पहुंचे और अपने विधायकों को इस बात के लिए मनाने की कोशिश की कि उनकी पत्नी को सीएम बना दिया जाए लेकिन इस बात पर एकमत नहीं बन सका और आखिर हेमंत की जगह चंपई की राह खुली. हेमंत सोरेन से ईडी ने लंबी पूछताछ की और उनके किसी भी जवाब से संतुष्ट न होने पर आखिर उन्हें हिरासत में लेना तय किया गया.