July 27, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Parliament की सुरक्षा में सेंध

आज संसद पर हमले की बरसी के ही दिन नई संसद की सुरक्षा में सेंध लगा दी गई और दो लोग न सिर्फ गैलरी से कूद पड़े बल्कि उन्होंने कुछ छिड़काव करने की भी कोशिश की. इस मामले में जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें एक व्यक्ति महाराष्ट्र से आया हुआ बताया जा रहा है. आज ही के दिन 22 साल पहले संसद पर हमला हुआ था जिसमें सुरक्षा कर्मियों को जान भी गंवानी पड़ीं थीं और उसी की बरसी के दिन यह घटना किसी बड़ी साजिश का भी हिस्सा हो सकती है. पुरुष दर्शक दीर्घा से सीधे वहां कूद गया जहां सांसद मौजूद थे. यह घटना तब हुई जब संसद में शून्यकाल चल रहा था और भाजपा सांसद खगेन र्मुमू सवाल पूछ रहे थे. सभापति ने जैसे ही समझा कि कोई असंयमित घटना हो रही है उन्होंने तत्काल सदन स्थगित कर दिया और इस बीच जो युवक सांसदों के बीच कूदे थे वे टेबल पर कूदते रहे. बताया जाता है कि उनके पास कुछ ऐसी चीज थी जिससे पीले रंग का धुआं निकल रहा था हालांकि इसे लेकर पुष्ट खबरें नहीं हैं कि वह क्या था. एक नई चौंकाने वाली जानकारी यह भी आ रही है कि जैसी चीजों से इन युवकों ने धुआं छोड़ा था ठीक वैसी ही चीज के साथ सदन के बाहर भी दो लोग पकड़े गए हैं, इस घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस घटना को खालिसतानी धमकी से जोड़कर भी जांच की जा रही है. इस मामले में एक महिला भी गिरफ्तार की गई है जिसका नाम नीलम बताया जा रहा है और वह किसान आंदोलन से लेकर कई सरकार विरोधी आंदोलनों में हिस्सा लेने वाली बताई जा रही है.