October 4, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

नाइजीरिया बुलाया और बंधक बना लिया

गुवाहाटी की एक महिला बॉक्सर और ट्रेनर को उनके नाइजीरियाई दोस्त ने बंधक बना लिया है. बरनाली बौरा सैकिया की एक नाइजीरियाई व्यक्ति से सोशल मीडिया के जरिए संपहचान हुई थी. लंबी बातचीत के बाद सैकिया उससे मिलने नाइजीरिया गई थीं.जहां इस कथित मित्र ने उन्हें बंधक बना लिया और फिरौती मांगने लगा. नाइजीरिया के किंग और उसके साथी डेनियल ने सैकिया को बंधक बनाकर घर वालों से फिरौती माँगी है. बॉक्सर के पति नयन सैकिया के अनुसार उनकी पत्नी और किंग चैट करने लगे और इसी में उनकी इतनी अच्छी दोस्ती हो गई कि सैकिया टूरिस्ट वीजा पर नाइजीरिया चली गईं. तीन दिन तक तो वे अपने घर संपर्क नहीं कर सकीं,चौथे दिन बमुश्किल कॉल कर उन्होंने बताया कि वो बंधक बना ली गई हैं और उन्हें भूखा रखा जा रहा है. इसके बाद तो किंग की तरफ से फिरौती के लिए कॉल आने लगे. दिशपुर थाने में कराई गई एफआईआर में सैकिया के पति ने यह भी बताया है कि वे अब तक 5 से 6 लाख रुपए बतौर फिरौती दे भी चुके हैं.