September 13, 2024
बिजनेस

Jet Airways के मुखिया नरेश गोयल को मिली पत्नी से मिलने की इजाजत

जेट एयरवेज के मुखिया नरेश गोयल इन दिनों मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं और बार बार यही ख्वाहिश जताते हैं कि अब उन्हें जीवन में कोई रुचि नहीं रह गई है. उन्हें उनकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए मोहलत मिली और वे इसके लिए जेल से बाहर नजर आए तो बेहद बुरी हालत में दिखे. ईडी के अनुसार उन पर मनी लाँड्रिंग सहित कई आरोप हें और इन्हीं के चलते वे अंदर हैं. अब नरेश गोयल ने अपनी एंडोस्कोपी करवाने के लिए अदालत में अर्जी दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे किसी निजी अस्पताल में सर्जरी करवाने की अनुमति चाहेत हैं.