टीसीएस से नौकरी छोड़ने वाले बढ़ रहे
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने कर्मचारियों के लिए अब सप्ताह में पांच दिन ऑफिस आना जरूरी कर दिया है लेकिन कर्मचारियों से ज्यादा उनके इस्तीफे tcs के दफ्तर में पहुंच रहे हैं. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान टीसीएस में कुल कर्मचारियों की संख्या में 6,300 तक की कमी देखी गई।यानी यह दूसरी बार है जब कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है।
वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के दौरान टीसीएस कर्मचारियों की संख्या 2,197 तक घटी थी। कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने की दर में पिछली तिमाही के मुकाबले थोड़ी कमी आई है इसके बावजूद यह दर 14.9 प्रतिशत है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह दर 17.8 प्रतिशत हो गई थी। इस तरह देखें तो पिछले छह महीनों में कंपनी छोड़ने वालों की संख्या 8000 से भी ज्यादा हो गई है.
कोविड के दौरान कंपनी ने कहा था कि 2025 तक सभी कर्मचारी अपना केवल 25 प्रतिशत वक्त ही कार्यालय में रहें वहीं अब सप्ताह में पांच दिन ऑफिस बुलाया जा रहा है और यह भी इस्तीफों की बड़ी वजह है.