July 27, 2024
Uncategorized

world defense show में चीन ने प्रदर्शित किया एक नया हथियार, गोले, मिसाइल और लेजर एक साथ हवाई हमला खत्म करेंगे

world defense show में चीन ने अपने नए एयर डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन किया , इस हथियार का नाम LD35 है . हैरानी की बात यह है कि यह हथियार एक साथ गोले, मिसाइल और लेजर तीनों से हमला कर सकता है . यह हथियार अगर चीन की सेना में शामिल हो जाता है, तो इससे कई देशों के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है ।

साऊदी अरब के रियाद में चल रहे World defense show-2024 में चीन की रक्षा कंपनी नॉरिंको ( Norinco ) ने अपने नए एयर डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन किया है जिसका नाम LD35 है . इसमें 35 मिलीमीटर का ऑटोमैटिक कैनन है . यह एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है . इसके अलावा लेजर वेपन से लैस है . यह एक नए तरह का एयर डिफेंस सिस्टम है

यह किसी भी मौसम में काम कर सकता है तथा किसी भी तरह के हवाई हमले को रोक सकता है . उसे ध्वस्त कर सकता है. इसमें लगे 8X8 पहियों वाले मोबाइल प्लेटफॉर्म की वजह से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है . इसे कई तरह के हवाई हमलों को रोकने को लिए बनाया गया है ।