आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक पर जुर्माना
शाम सात से सुबह सात बजे के बीच ग्राहकों से संपर्क करने जैसी अनियमितताओं के चलते कोटक महिंद्रा बैंक पर आरबीआई ने जुर्माना लगाया है। कोटक महिंद्रा पर 3.95 करोड़ का जुर्माना बना है उसमें ग्राहकों को कॉल करते हुए समय का ध्यान न रखना और लोन के प्री पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क वसूलना भी शामिल है. आरबीआई ने जो जुर्माना लगाया उसमें वार्षिक समीक्षा/ड्यू डिलिजेंस पूरा न करना भी एक कारण है. आरबीआई ने
आईसीआईसीआई बैंक से 12.19 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा है. 2020 व 2021 में बैंक ने उन कंपनियों को कर्ज दिया जिनके निदेशक बैंक बोर्ड में भी निदेशक रहे।
गैर-वित्तीय योजनाओं की बिक्री में शामिल होने की अनियमितता पाई गई और धोखाधड़ी के मामले सम्यसीमा में आरबीआई को न बता पाने की भी गलती आईसीआईसीआई बैंक ने की.