October 2, 2024
मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश चुनाव

शिव के भैया से विक्रम ने मांगा आशीष

विक्रम मस्ताल वो हैं जो मश्प्रदेश के मुख्यमंत्री को चुनाव में चुनौती दे रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच वे अचानक शिवराज सिंह चौहान के घर ही पहुंच गए.चूंकि उस समय वहां खुद शिवराज तो नहीं थे इसलिए विक्रम ने उनके भाई से अपनी जीत का आशीष मांगा. नजारा रोचक था इसलिए मीडिया की भीड़ भी साथ थी, शिवराज के भाई ने विक्रम को अंदर बुलाया और बाकायदा मेहमाननवाजी की लेकिन विक्रम को जीत का आशीष उन्होंने नहीं दिया. विक्रम ने जब दोबारा आशीष मांगा तो जवाब मिला कि जो व्यक्ति हनुमान का रोल निभाता हो उसे भला हम क्या आर्शिवाद दें.