July 27, 2024
इंदौरप्रदेशमध्यप्रदेश

आईआईएम इंदौर की एक और उपलब्धि

एडुनिवर्सल 4 पाम्स रैंकिंग 2023 में देश के सभी बिज़नेस स्कूलों में आईआईएम इंदौर ने तीसरी रैंक हासिल की है। वहीं यदि सिर्फ आईआईएम की बात करें तो इंदौर संस्थान सूची में दूसरे स्थान पर है। एडुनिवर्सल रैंकिंग के अंतर्गत दुनिया भर के नौ डिवीजन में 153 देशों के शीर्ष बिजनेस स्कूलों की रैंकिंग होती है. दुनिया भर के जाने माने एकेडेमिक डीन इसमें वोट देकर पाम्स की श्रेणी तय करते हैं. इस वर्ष भी 4 पाम्स ऑफ़ एक्सीलेंस केटेगरी में अपना स्थान बनाए रखना एक बड़ी उपलबधि है. आईआईएम इंदौर की 18 देशों के 45 शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी है और इससे भी ग्लोबल पहचान मिलने में आसानी होती है. आईआईएम इंदौर के निदेशक डॉक्टा हिमांशु राय का कहना है कि अब हमारा अगला लक्ष्य 5 पाम्स श्रेणी में विशिष्ट जगबह हासिल करना है.विश्व स्तर पर 1000 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों के चयन में इतनी बेहतर जगह पाना एक बड़ी उपलब्धि है.