September 16, 2024
अंतरराष्ट्रीय

यूएन की बैठक में इजराइल प्रतिनिधि ने पहना यलो स्टार

हमास के हमले के बाद से इजराइल जिस तरह गाजा और हमास पपर हमलावर है लगभग उसी तीखे अंदाज में यूएन को भी नकार रहा है.यूण्न की हालिया बैठक में उसके प्रतिनिधि गिलेड अर्डन ने अपनी टीम के साथ पीले रंग का सितारा बैज की तरह लगाया और कहा कि हालात वैसे ही हैं जैसे हिटलर के समय थे, तब भी हमें यानी यहूदियों को यलो स्टार पहनने को मजबूर किया गया था और अभी इतना बड़ा हमला झेलने के बाद यूएन भी हमें ही समझाइश दे रहा है. अर्डन ने कहा कि हम इस सितारे को अब हर बार लगाया करेंगे ताकि आपको स्थित का अहसास हो.उल्लेखनीय है कि हिटलर के कार्यकाल में यहूदियों पर कई सारी ज्यादतियां हुईं और उनकी हत्याएं हुईंए उस दौरान यह नियम भी बनाया गया था कि हर यहूदी को पूरे समय यलो स्टार पहनना होगा ताकि उन्हें आयानी से पहचाना जा सके.