July 23, 2024
अंतरराष्ट्रीयबिजनेस

बैंकमेन को 115 साल की सजा अभी और संभव

क्रिप्टो किंग के नाम से पहचाने जाने वाले एफटीएक्स के मालिक सैम बेंकमेन को अमेरिका के सबसे बड़े कहे जा रहे आर्थिक अपराध में 115 साल की सजा हो गई है. क्रिप्टो क्वाइन के जरिए सैम ने जो घोटाला किया वह अमेरिका का सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला बताया जा रहा है जो अरबों डॉलर का है. सैम बैंकमैन-फ्राइड को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दोषी पाते हुए 115 साल की सजा तो सुना दी गई है लेकिन इसके अलावा भी कुछ मामले हैं जिनमें कई साल की सजा होने की और संभावना है. सैम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म रही एफटीएक्स का सह-संस्थापक है. न्यूयॉर्क में उन्हें निवेशकों और ग्राहकों के साथ 10 अरब डॉलर की धोखाधड़ी का दोषी पाया गया हालांकि उसने दावा किया कि उसने कोई धोखाधड़ी नहीं की. उसे धोखाधड़ी, गबन और आपराधिक साजिश के सात मामलों में दोषी पाया गया. एफटीएक्स द्वारा दिवालियापन के लिए दायर याचिका के एक साल बाद यह फैसला आया है। इस फैसले ने अमेरिकी बाजारों को हिला दिया है. बैंकमेन पर प्रतिभूतियों की धोखाधड़ी करने की साजिश का भी आरोप है जिसमें प्रत्येक में अधिकतम पांच साल की सजा हो सकती है।