October 4, 2024
अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी एयरबेस पर फिदायीन हमला

पाकिस्तानी सेना पर अब चौतरफा हमले हो रहे हैं कल हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। पाकिस्तानी फौज पर बलूचसिस्तान में कल एक बड़ा हमला हुआ था जिसमें 14 फौजी मारे गए थे लेकिन आज उससे भी बड़ा धमाका करते हुए कुछ फिदायीन  पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के मियांवाली में पाकिस्तान एयर फोर्स बेस में घुस गए. वहां पर ताबड़तोड़ गोलीबारी और बम धमाके होने की तस्वीरें और वीडियो आए हैं जिससे यह साफ हो रहा है कि हमला काफी बड़ा था और इसमें पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमान भी ध्वस्त हो गए हैं. जेट, ट्रेनर और हेलीकॉप्टर के अलावा इस एयरबेस के आईल रिजर्व से लेकर राडार सिस्टम तक को इस फिदायीन हमले में खासा नुकसान पहुंचा है. दावा किया गया है कि पाकिस्तान एयर फोर्स बेस पर इस अटैक को तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने अंजाम दिया है। कल फौजियों पर हमला तब हुआ था जब पसनी से दो गाड़ियां ग्वादर जा रही थीं. इससे एक दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी पाकिस्तानी पुलिस निशाने पर आ गई थी. जहाँ डेरा इस्माइल खान में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था। हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।