July 26, 2024
अंतरराष्ट्रीय

दो दशक बाद गार्जियन ने हटा दिया पत्र

गार्जियन ने एक पत्र को अपनी साइट से हटा दिया और अब इस बात पर भी हंगामा है कि आखिर बीस साल से भी ज्यादा समय तक मौजूद रहे ओसामा के पत्र को क्यों हटाया गया. 15 नवंबर को गार्जियन ने अपनी साइट से ओसामा बिन लादेन से जुड़े एक पत्र को अपनी साइट से हटा दिया जो कि इस साइट पर 24 नवंबर 2002 से डला हुआ था. दरअसल ओसामा ने अमेरिका पर आतंकी हमले के बाद अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए एक दो पेज का पत्र लिखा था जिसमें उसने इजराइल और फिलिस्तीन का जिक्र करते हुए कहा था कि आपके किसी राष्ट्रपति ने इजराइल के फिलिस्तीन पर कब्जे को लेकर कुछ नहीं कहा. यह पत्र गार्जियन की साइट पर मौजूद था लेकिन पिछले दिनोें हमास और इजराइल संघर्ष के बीच यह पत्र फिर वायरल होने लगा और टिकटॉकर्स ने इस पर कई वीडियो बनाने शुरु कर दिए. जैसे ही इस पत्र के वायरल होने की बात सामने आई वैसे ही इसे हटाने का फैसला ले लिया गया और इसे हटाने पर कोई सफाई भी नहीं दी गई.