July 23, 2024
ताजा ख़बरेंदेश दुनियाराष्ट्रीय

Lunar Eclipse 2023 : शरद पूर्णिमा का चंद्र ग्रहण भारत में साफ दिखेगा


खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले 28-29 अक्टूबर के चंद्र ग्रहण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसी महीने सूर्य ग्रहण भी देखा गया और अब चंद्र ग्रहण होने जा रहा है. वैसे यह एक आंशिक चंद्र ग्रहण है. जब चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आए तो चन्द्र ग्रहण होता है.

पृथ्वी की छाया दो तरह की देखी जाती है, पेनुम्ब्रा दूसरी उंब्रा. पेनुम्ब्रा हल्की छाया होती है जबकि उंब्रा गहरी छाया होती है. चाँद 28 अक्टूबर की रात साढ़े 11 बजे पेनुम्ब्रा में 29 अक्टूबर को 1:05 आम पर उम्ब्रा में प्रवेश करेगा.

यह चंद्र ग्रहण कई जगहों पर दिखाई देगा. यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अमेरिका और प्रशांत महासागर से लोग इसे देख सकेंगे। भारत में हमें यह साफ दिखाई देगा. इसे देखने के लिए किसी भी खास तरह के यंत्र या चश्मे की जरूरत नहीं होगी. हां, अगर आप टेलीस्कोप से देखें तो नज़ारा ज़्यादा बेहतर नज़र आएगा.