October 4, 2024
राष्ट्रीय

विपक्ष की जासूसी, एपल ने कहा हमने कोई संदेश नहीं भेजा

विपक्ष के कई  नेताओं को आईफोन की संभावित हैकिंग को लेकर जो अलर्ट मिला है उसने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. राहुल गांधी  सहित कई नेता इस बात को लेकर हमलावर हैं कि एपल की संभावित हैकिंग वाला संदेश यी ससाबित करता है कि सरकार ने विपक्ष के ऊपर जासूसी करने की कोशिशें की हैं.  कांग्रेस सांसद शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के अलावा आप के नेता और राहुल गांधी के ऑफिस के  लोगों का कहना हैँ कि हमें एपल की ओर से मैसेज मिला है कि उनका आईफोन हैक हो सकता है. इस अलर्ट का स्क्रीनशॉट इन सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया  है। यह हंगामा चल ही रहा था कि एपल की ओर से आधिकारिक बयान आ गया कि  उसने इस तरह का कोई अलर्ट किसी को भी नहीं भेजा है, हालांकि एपल ने यह भी कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है आखिर यह अलर्ट कैसे गया।