September 16, 2024
बिजनेसराष्ट्रीय

भारत में निवेश पर नॉर्वे से भी पीछे कनाडा

भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव का असर अब निवेश और आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ने लगा है. भारत में निवेश के मामले में कनाडा के कदम पीछे जा रहे हैं. नॉर्वे ने उसे भारत में निवेश के मामले में एक कदम पीछे धकेल दिया है. विदेशी निवेशक पोर्टफोलियो में अब नॉर्वे भारत के लिए कनाडा से बड़ा भागीदार है. यहां मजेदार बात यह है कि यह बिकवाली करके घटाई गई रैंकिंग नहीं है बल्कि नॉर्वे के निवेश से उसकी रैंकिंग बढ़ी है. यानी अभी तो कनाडा का निवेश प्रभावित नहीं हुआ है लेकिन गतिरोध लंबा चला तो निवेश धारणा प्रभावित होना तय है।