September 16, 2024
राष्ट्रीय

पिटने वाले को आक्रामक बता दिया कुमार विश्वास ने

कुमार विश्वास की एक सोशल मीडिया पोस्ट से हंगामा यह मच गया कि किसी ने उनके काफिले वालों के साथ मारपीट की जिसमें पुलिसकर्मी भी थे हालांकि बाद में हकीकत यह सामने आई कि जिस व्यक्ति को आक्रामक और मारपीट करने वाला बताया गया वह खुद ही फरियादी निकला.कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की खबर से पहले तो अलग सा मामला लगा और जिस तरह से विश्वास ने विश्वास से मामले को पोस्ट किया उससे लगा कि किसी ने उनके साथ वाले पुलिसकर्मियों को पीटा लेकिन कुछ ही देर बाद वह व्यक्ति खुद ही सामने आया और बताया कि दरअसल मारपीट तो उसके साथ हुई है. जिस व्यक्ति की पिटाई हुई वह एक डॉक्टर है और उसके अनुसार बात साइड न देने को लेकर हुई थी.हालांकि अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन कुमार विश्वास ने जिस तरह बात रखी और बाद में उससे पीछे हट गए उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. कुमार विश्वास ने मामले में अपनी सफाई भी रखी और कहा कि उन्हांने संदर्भित व्यक्ति से माफी मांग ली है.