July 23, 2024
राष्ट्रीय

जाएंगे तो ईडी पकड़ लेगी

आपकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैंए उपमुख्यमंत्री के बाद अब मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल को ईडी का बुलावा आ गया है और उन्हें 2 नवंबर को पेश होने को कहा गया है.आपके सारे नेता यह मान कर ही चल रहे हैं कि यदि केजरी ईडी के बुलावे पर पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.केजरीवाल की सबसे ज्यादा मंत्रालय संभालने वाली मंत्री आतिशी का कहना है कि केजरीवालजी को ईडी के बुलावे पर जाने के बाद गिरफ्तार करने की खबरें हमारे पास आ रही हैं और यह चिंताजनक है.चूंकि शराब घोटाले को लेकर मनीष्र सिसोदिया को जमानत तक नहीं मिल पा रही है और इसी मामले में अरविंद केजरीवाल बुलाए गए हैं तो वाकई इस बात की संभावना बनती है कि ऐसा हो जाए जैसा आप सोच रही है.चूंकि शराब घोटोले में कई सवाल अनुत्तरित हैं इसलिए ईडी उन्हें बुलाकर मामला साफ करने को कह रही है लेकिन एक तथ्य यह भी है कि खुद केजरीवाल बमुश्किल किसी कागज पर दस्तखत करते हैं ऐसे में उनका शामिल होना साबित कर पाना मुश्किल काम तो होगा.