July 23, 2024
खेलराष्ट्रीय

गांगुली के भाई को टिकट गड़बड़ी मामले में नोटिस

ईडन गार्डन में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर उठापटक तेज हो गई है क्योंकि अब इसमें सौरव गांगुली के भाई का भी नाम आ गया है. वे बंगाल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष हैं. स्नेहाशीष  गांगुली को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है दरअसल एक व्यक्ति ने शकायत की कि उसने 800 रुपए की टिकट के कई गुना दाम ऑनलाइन खरीदी के लिए दिए लेकिन उसे फिर भी टिकट नहीं दिया गया, इसके बाद  कोलकाता पुलिस ने कालाबाजारी से बाजार तक पहुंचे  94 ऐसे टिकट  जब्तकर लिए और सात एफआईआर के आधार पर कई गिरफ्तारियां शुरु कर दीं.  ऐसी कई शिकायतें आई थीं कि ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के टिकटों की जमकर कालाबाजारी हुई है। जब पुलिस के पास एक व्यक्ति ने बाकायदा शकायत दी कि उसे 25161 रुपए ऑनलाइन देकर 3 टिकट खरीदने के बाद भी टिकट नहीं दिए गए तो पुलिस ने कार्रवाई शुरु की.  कोलकाता पुलिस ने इस मामले में वेबसाइट वालों पर भी केस दर्ज किया है। टिकटों की कालाबाजारी  को लेकर सौरव गांगुली की तरफ से भी बयान आया है कि इस पूरे मामले से को लेकर कहा है कि इसमें बंगाल क्रिकेट असोसिएशन का इस सबसे कोई लेना-देना नहीं है।  गांगुली के अनुसार ईडन गार्डेन स्टेडियम की क्षमता 67000 दर्शकों की है जबकि टिकटों की माँग 100000 से भी कहीं ज्यादा है.